Pages

Thursday, March 17, 2011

सदमा

विजय नगर में आयोजित किया गया चिल्ड्रन कॉन्टेस्ट जिसमे भाग लिया शहर के कई बच्चों ने। कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले बच्चों को हॉरर टॉयज की और से दिए गए खिलौने स्वरुप उपहार। हॉरर टॉयज के वो खिलौने थे अति भयानक। बच्चों को खिलौने देने के बाद रात के अँधेरे में वो भयानक खिलौने हो गए जिंदा और सभी मासूम बच्चों को बना डाला अपनी हैवानियत का निशाना। इस हादसे के बाद हॉरर टॉयज की मालकिन मैडम देवकी चिंचपोकली को ले लिया गया हिरासत में परन्तु उसके बावजूद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला हॉस्पिटल से नवजात बच्चों को चुरा ले गयी मैडम देवकी। और फिर.........?

No comments:

Post a Comment