Pages

Wednesday, March 23, 2011

ये सिर किसका है

मिनी सर्कस जिसके सात जांबाज़ कलाकार अपने-अपने करतबों में थे माहिर। सबसे शानदार और खतरनाक आइटम होता था ग्लोरी और सर्कस के मालिक विक्टर का। विक्टर की प्रसिद्धि और उनपर हुक्म चलाने प्रवति बनी उसकी मौत का कारन क्योंकि मिनी सर्कस के बाकि पांच कलाकार ब्रेवो, तुतन, एजाज, मास्टर और बैटमैन ने विक्टर को धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया जिसके कारण शो के दौरान चली गयी ग्लोरी की जान। और इस जुर्म में विक्टर को दे दी गयी फांसी की सजा। उसके बाद मिनी सर्कस में कब्ज़ा जमा लिया उन पांचो ने परन्तु तभी एक रहस्यमय साया आ पहुंचा उन सबसे बदला लेने। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment