Pages

Tuesday, March 15, 2011

बांकेलाल और चोर तिलिस्मी

कई राज्यों में अपना आतंक मचा रखा था चोर तिलिस्मी और उसके साथियों ने जो विचित्र ढंग से आते और सारा खज़ाना लेकर उसी अंदाज़ में चम्पत हो जाते। आसपास के सभी राजा थे परेशान इस चोर तिलिस्मी से। इधर विशालगढ़ की तलाश करते-करते बांकेलाल और विक्रमसिंह जब एक नगर में आ पहुंचे तो वहां के राजा कील-कील कांटा बांकेलाल को चोर तिलिस्मी समझ बना लिया बंदी क्योंकि बांकेलाल का चेहरा मिलता था चोर तिलिस्मी से। यातनाओं से बचने के लिए बांकेलाल ने बना डाली एक कुटिल योजना। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment