मवाड़ देश जहाँ की रानी सरस्वती विवाह के दस वर्ष पश्चात् हुए गर्भवती परन्तु बच्चे के जन्म से पहले ही मवाड़ नरेश की युद्ध में हो गयी मृत्यु। इधर रानी सरस्वती ने जन्म दिया एक विचित्र बालक को जिसके तीन सिर और एक धड़ था। राजकुमार के जन्म के बाद मवाड़ राज्य पर छा गए संकट के बादल और राज्य पर पड़ गया भयंकर अकाल। प्रजा ने इस मुसीबत का कारण उस विचित्र राजकुमार को ही माना इसलिए रानी सरस्वती ने दिल पर पत्थर रख कर राजकुमार को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया। 20 वर्ष के बाद दाशला देश की राजकुमारी की जान एक दुष्ट राक्षस से बचायी उसी विचित्र बालक ने जो अब बन चूका था गंगापुत्र। गंगापुत्र की वीरता देख राजकुमारी दिव्यप्रभा ने उसको मान लिया अपना पति परन्तु गंगापुत्र वापिस लौट गया गंगा नदी में। राजकुमारी की भाई जब राजकुमारी को वापस ले गए तो गंगापुत्र उसकी तलाश में आ पहुंचा नगर में परन्तु उसका रूप देख नगरवासियों ने उसको समझ लिया राक्षस और पड़ गए उसकी जान के पीछे। और फिर.............?
No comments:
Post a Comment