Pages

Thursday, March 3, 2011

पाताल का शैतान

जादूगर त्रिकाल ने पाताल लोक से जादुई सोने की मूर्ती प्राप्त करने के लिए एक गरीब लड़के विक्रम को बरगला कर भेजा पाताल लोक परन्तु मार्ग में ही विक्रम का अपहरण कर ले गयी पाताल लोक की राजकुमारी अलका। त्रिकाल ने विक्रम की मदद करने के लिए भेजा अपने शिष्यों को परन्तु वो भी जा फंसे राजकुमारी अलका के जाल में। तब राजकुमार अलका ने विक्रम को बताई जादूगर त्रिकाल की सच्चाई और मांगी उससे मदद ताकि उसके ज़रिये ख़तम कर सके पाताल लोक में कब्ज़ा किये हुए पाताल के शैतान को। और फिर..................?

No comments:

Post a Comment