Pages

Thursday, March 10, 2011

खोपड़ी का निशान

तांत्रिक विलियम जिसकी तंत्र साधना पर पड़ा एक बुरी आत्मा का व्यावधान जिससे हो गयी उसकी मृत्यु। विलियम के परिजन और उसका दोस्त माइकेल नहीं कर सके उसका अंतिम संस्कार तक क्योंकि विलियम की लाश पर छा गया था शैतान का साया। माइकेल  ने खुद की जान दांव पर लगा कर बचा लिया विलियम की पत्नी और बेटे को परन्तु पूरे गाँव पर उस शैतान का साया फैलने के बाद गाँव वालों ने विलियम के बेटे पीटर और पत्नी निलोफर को निकाल दिया गाँव से। 10 वर्ष बीत जाने के बाद पीटर अपने दोस्तों रवि, आनंद, ईशा और राजेश के साथ एक बार फिर आ पहुंचा अपने गाँव और फिर उन पर टूट पड़ा शैतान का खौफ। और फिर............?

No comments:

Post a Comment