Pages

Saturday, March 12, 2011

त्रिकाल और भैरवी

जादूगर त्रिकाल जिसने विक्रम नाम के लड़के को शक्तियां देकर भेजा पाताललोक ताकि वहां से वो प्राप्त कर सके सोने की मूर्ती परन्तु विक्रम का अपहरण कर लिया पाताललोक की राजकुमारी अलका ने और जादूगर त्रिकाल की असलियत बताकर मांगी मदद पाताललोक में कब्ज़ा जमाये राक्षस भैरवी से छुटकारा दिलाने की। त्रिकाल को जब इसका पता चला तो त्रिकाल और भैरवी एक हो गए विक्रम को रोकने के लिए। इधर विक्रम भी निकल पड़ा था त्रिकाल और भैरवी को ख़त्म करने के लिए। और फिर............?

No comments:

Post a Comment