पाताललोक में बसे गारुलोक के कुख्यात लुटेरे बागी ने बगावत कर कर दिया गारुलोक पर हमला। बगावत का सिर कुचलने के लिए चल पड़े सम्राट गारू परन्तु बागी ने अपने शैतानी शक्तियों के बल पर गारू को समाप्त कर बन गया गारुलोक का तानाशाह। अपनी जान बचाने के लिए महारानी अम्बिका, राजकुमार पालक को लेकर जा पहुंची पृथ्वी पर सप्तशक्ति धारक गोजो की शरण में। महारानी अम्बिका की कहानी सुन गोजो जा पहुंचा पाताललोक इधर बागी को भी लग गयी थी खबर महारानी और अम्बिका के पृथ्वी पर होने की इसलिए गोजो के आगमन से पूर्व वो भी प्रस्थान कर चूका था पृथ्वी पर। और फिर.............?
No comments:
Post a Comment