शुक्राल, हर काल का सर्वश्रेष्ट योद्धा जो इस काल में बना हुआ था मौत का परकाला अपनी तांत्रिक शक्तियों के बल पर शिकस्त देता जा रहा था हर राज्य को और बनाता जा रहा था वहां के राजाओं को अपना गुलाम। शुक्राल नाम के खतरे से निबटने के लिए जमा हुए सभी राजा-महाराजा तब वहां पहुंचकर शुक्राल के गुरु महर्षि तपोलक के कटे सर आकर बताया की शुक्राल को अपने बस में करके उससे ये सब करवा रहे हैं सिंघाल और पिंघाल नाम के 2 राक्षस और शुक्राल को रोकने का एक ही उपाय है स्वयं शुक्राल और इसके लिए उन्हें बुलाना पड़ेगा भविष्य में जन्मे शुक्राल को ही। और फिर............?
No comments:
Post a Comment