मुंबई शहर में मची थी धूम चमत्कारी सर्कस की जो दिखाते थे हैरतंगेज़ शो। शो देखने पहुंचे नागराज ने चमत्कारी सर्कस वालों का फोड़ दिया भांडा क्योंकि सर्कस वाले हैरतंगेज़ शो दिखाने के लिए लेते थे सहारा धोखेबाजी का। सर्कस की धोखाधड़ी का पता चलते ही सर्कस के मालिक मिस्टर अण्टे उर्फ़ मिस्टर 420 को डाल दिया गया जेल में। जेल के अन्दर ही मिस्टर 420 से रची एक साजिश। इधर शहर में आतंक मचाने लगे लूट गैंग के लुटेरे। पुलिस भी इनको रोकने के लिए रही नाकाम क्योंकि लूट गैंग के हर दल के साथ होता था उनका प्रोटेक्टर एक खूंखार हत्यारा तब लूट गैंग को रोकने पहुंचा विश्व आतंकवाद का दुश्मन नागराज। और फिर.........?
No comments:
Post a Comment