शहर के युवाओं में फ़ैल रही थी एक रहस्यमय बीमारी जिसकी वजह से वह हो जाता था अचानक हिंसात्मक और कर देता था किसी पर भी हमला। इस रहस्य को नहीं सुलझा पाई पुलिस तो उन्होंने मदद ली जासूस टोपीचंद की। जासूस टोपीचंद लग गया युवाओं में फ़ैल रही हिंसा की जड़ तक पहुँचने में परन्तु तभी हो गया टोपीचंद के साथी काबुलीवाला का सामना एक और हिंसात्मक लड़के से जिसे पकड़ कर काबुलीवाला ले आया अपने घर। उसके बाद अचानक काबुलीवाला ही हो गया हिंसात्मक प्रवति का शिकार और उसने कर दिया टोपीचंद पर ही हमला। और फिर.........?
Showing posts with label जासूस टोपीचंद. Show all posts
Showing posts with label जासूस टोपीचंद. Show all posts
Wednesday, April 13, 2011
Monday, May 17, 2010
अनोखा जलदैत्य
जासूस टोपीचंद अपने साथियों काबुलीवाला और रोबोडॉग पिंटू के साथ जा पहुंचा कश्मीर छुट्टी मनाने वहां पर उनसे मदद मांगने आ पहुंचे लद्दाख सीमा पर तैनात मिलिट्री सेना। जिनको चाहिए थी मदद लद्दाख में घूम रहे अज्ञात अन्तरिक्ष विमानों और सरोवर में आतंक फैला रहे जलदैत्य को रोकने के लिए। उस जलदैत्य के सामने जो भी आता वह हिल-डुल भी नहीं पाता और बन जाता पत्थर की मूर्ती। इस मुसीबत से निपटने का बीड़ा उठाया जासूस टोपीचंद ने। और फिर..........?
Sunday, March 28, 2010
मंदिर का हीरा
भारत और बर्मा के निकट दिव्यगढ़ के पहाड़ की चोटी पर बना अग्निदेव का मंदिर जिसमे अग्निदेव की मूर्ति में लगा हुआ था एक अनमोल हीरा। उस हीरे को चुराने के लिए कई विदेशी अपराधी लगे हुए थे परन्तु कोई भी उस हीरे को चुरा नहीं पाया। उस हीरे को चुराने का काम सेठ धरमदास ने न्युयोर्क के शातिर चोर पीटरसन को दे दिया। उधर इस हीरे की सुरक्षा के लिए दिव्यगढ़ के महाराज ने बुलाया जासूस टोपीचंद को। और फिर.............?
Thursday, March 25, 2010
Tuesday, March 9, 2010
पेट्रोल की खेती
जासूस टोपीचंद को आया एक अमीर सेठ द्वारकाचंद का बुलावा जो टोपीचंद को भेजना चाहते थे के मिशन पर देशद्रोहियों का पाता लगाने परन्तु ये थी दुश्मनों की एक चाल क्योंकि वह अपना एक ख़ास मकसद पूरा करवाना चाहते थे टोपीचंद के द्वारा। टोपीचंद उनके जाल में फंसकर जा पहुंचा मनाली के सुन्दर वन में जहाँ उसका सामना हुआ अजीबोगरीब प्राणियों से। और फिर.................?
Wednesday, March 3, 2010
जासूस टोपीचंद और सितारों की फौज
दुनिया भर के वैज्ञानिक चिंतित थे नदियों, समुन्द्रों के पानी में भारी कमी आ जाने की वजह से वही दूसरी और शहर के छोटे बच्चे करने लगे थे अजीबोगरीब बातें की उनसे मिलने के लिए आकाश से तारे आते और उनके साथ खेलते हैं। इन रहस्यों को सुलझाने का बीड़ा उठाया जासूस टोपीचंद ने और उसकी मुठभेड़ हुयी एक बहुत बड़े और रहस्यमयी सितारों की फौज से। और फिर...............?
Saturday, February 27, 2010
जासूस टोपीचंद के कारनामे
जासूस टोपीचंद बहुत ही चालाक और बुद्धिमान जासूस जिसके पास थी एक अद्भुत टोपी जिसमे लगा हुआ था एक अत्याधुनिक कंप्यूटर जो किसी भी समस्या का हल चुटकी में निकाल देता है और जासूस टोपीचंद के पास था एक अनोखा रोबोट कुत्ता जो उसके कहने पर बड़े से बड़ा काम कर सकता है। इनकी मदद से जासूस टोपीचंद ने दिखाए कई हैरतअंगेज़ कारनामे। और फिर.........?
Subscribe to:
Posts (Atom)