जीव विज्ञानी डॉक्टर वायरस जिसने एक और प्रसिद्ध जीव वैज्ञानिक डॉ वर्गिस का अनोखा अविष्कार बीटा वायरस चुरा कर भेज दिया उसको मौत के मुंह में और उस बीटा वायरस की मदद से तैयार की अपनी वायरल फ़ौज। परन्तु उसकी राह का रोड़ा बन बैठा सुपर कमांडो ध्रुव। ध्रुव को ख़त्म करने के लिए निकल पड़े डॉक्टर वायरस के वायरल प्राणी तब ध्रुव की मदद को आया बर्फ का बना एक अद्भुत इंसान। इधर ध्रुव का दोस्त वनपुत्र भी सामना कर रहा था वायरस के वायरल जीवों का वो भी आ पहुंचा ध्रुव की मदद को। और फिर............?
No comments:
Post a Comment