Pages

Monday, March 21, 2011

सामरी की ज्वाला

सुपर कमांडो ध्रुव जिसको सपने में दिख रहा था एक रहस्यमय ज्वालामुखी और तीन भयानक शैतान। सपने से परेशान ध्रुव की मुलाकात हुयी अग्नि की शक्तियों वाली एक लड़की से जो चाहती थी ध्रुव से मदद। इधर ध्रुव नताशा को मिला एक ज्वालामुखी की रिपोर्टिंग का काम ध्रुव भी उसके साथ जा पहुंचा उस ज्वालामुखी पर जहाँ बसा हुआ था ज्वालोक। ज्वालोक पर आई हुयी थी मुसीबत ध्रुव के पुराने दुश्मन राक्षस चंडकाल के कारण जिसको रोकने की कोशिश में था ज्वालोक का रक्षक सामरी। परन्तु चंडकाल ने सामरी की ज्वाला की मदद से आज़ाद करवा लिया अपने तीन शैतान साथियों को परन्तु साथ ही आज़ाद हो गया ध्रुव का एक और पुराना दुश्मन, 200 करोड़ वर्ष की उम्र वाला और असीमित मानसिक शक्तियों का स्वामी महामानव जो बना हुआ था ध्रुव के खून का प्यासा। इधर चंडकाल ने भी कब्ज़ा कर लिया सामरी के शरीर पर और लग गया ध्रुव की जान के पीछे। और फिर.............?

No comments:

Post a Comment