विश्व सम्राज्ञी बनने का ख्वाब संजोए एक बार फिर दुनिया पर आतंक मचाने आ पहुंचे नाग तंत्रिका नगीना। इस बार उसके पास थे सैकड़ों वर्ष पुराने विचित्र अंडे। नगीना का साथ देने के लिए तैयार थे उसके साथी मकड़ाखाटू, बिच्छूधड़ा और केकड़ाकंट परन्तु उनकी थी एक शर्त की नगीना को चुनना था उनमे से किसी एक को अपना पति। तब नगीना ने भी रखी शर्त की जो लायेगा नागराज सिर उसी को चुनेगी वो अपना सम्राट। फिर नगीना के विचित्र अण्डों ने दुनिया पर ढा दिया कहर क्योंकि उन अण्डों में से निकलने लगे डायनोसोर और मचाने लगे तबाही। इस तबाही को रोकने आया नागराज परन्तु नागराज की मौत बनकर आ पहुंचे नगीना के वही तीन शैतान। और फिर...........?
No comments:
Post a Comment