पूरी दुनिया में बच्चों के बीच मची थी धूम नयी आई डबलरोटी 'जेप्सी' की जिसको पाने के लिए दीवाने हुए जा रहे थे दुनिया भर के बच्चे साथ ही बच्चों में जन्म ले रही थी आत्महत्या की प्रवत्ति, सभी बच्चे अपने आपको ख़त्म करने के लिए हो रहे थे उत्सुक। बच्चों के आत्महत्या करने के कारण बैचेन था विश्व आतंकवाद का दुश्मन नागराज। इस कारण का रहस्य जानने नागराज जा पहुंचा यूरोप जेप्सी ब्रेड की निर्माता सर डॉन की तलाश में परन्तु वो जा चूका था मिस्र, पिरामिडो की रानी आँखेसमान के पास जो करवा रही थी बच्चों से आत्महत्याएँ ताकि उनकी आत्माओं से पुनः जीवित कर सके अपने पति तूतेन खामेन को परन्तु उनको रोकने वहां आ पहुंचा नागराज। और फिर.................?
No comments:
Post a Comment