Pages

Sunday, February 27, 2011

सागर सम्राट

पाताललोक का तानाशाह सागर सम्राट सूगा जिसकी थी इच्छा मतस्यलोक की खूबसूरत राजकुमारी तरंगिनी को अपनी मल्लिका बनाने की इसके लिए जब उसने तरंगिनी को पकड़ने के लिए अपने सेवकों को भेजा तो तरंगिनी की रक्षा की महान योद्धा शुक्राल ने। मतस्यलोक के राजा कालिंजर ने शुक्राल को बना दिया तरंगिनी का अंगरक्षक। सागर सम्राट सूगा ने जब शुक्राल का पता लगवाया तो उसे पता चला की शुक्राल तो उसी के राज्य के सैनिकों को प्रशिक्षण देने वाले उसके ही एक सेवक श्रीकाल का बेटा है। तब सूगा ने शुक्राल के पिता को ही भेजा शुक्राल को रोकने के लिए। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment