पाताललोक का तानाशाह सागर सम्राट सूगा जिसकी थी इच्छा मतस्यलोक की खूबसूरत राजकुमारी तरंगिनी को अपनी मल्लिका बनाने की इसके लिए जब उसने तरंगिनी को पकड़ने के लिए अपने सेवकों को भेजा तो तरंगिनी की रक्षा की महान योद्धा शुक्राल ने। मतस्यलोक के राजा कालिंजर ने शुक्राल को बना दिया तरंगिनी का अंगरक्षक। सागर सम्राट सूगा ने जब शुक्राल का पता लगवाया तो उसे पता चला की शुक्राल तो उसी के राज्य के सैनिकों को प्रशिक्षण देने वाले उसके ही एक सेवक श्रीकाल का बेटा है। तब सूगा ने शुक्राल के पिता को ही भेजा शुक्राल को रोकने के लिए। और फिर...........?
No comments:
Post a Comment