राजनगर में इन दिनों छाया हुआ था आतंक। किसी भी राह चलते आदमी पर कर देते थे कुछ नकाबपोश गुंडे हमला और उस हमले की की जाती थी बाकायदा शूटिंग। जिसे वो अपराधी दिखाते थे केबल टीवी पर। इन वीडियो विलेन की राह का रोड़ा बन गया सुपर कमांडो ध्रुव। और जब वे अपराधी ध्रुव को नहीं हटा अपने रास्ते से तो उन्होंने बनायीं योजना ध्रुव की मौत को शूट करने की और इसके लिए उन्होंने कर लिया ध्रुव की दोस्त चंडिका का अपहरण। और उसके एवज में ध्रुव को मजबूर किया लड़ने के लिए। और फिर................?
No comments:
Post a Comment