Pages

Friday, February 18, 2011

पागल कातिलों की टोली

राजनगर में अपराधियों को धंधा चलने के लिए ब्याज पर पैसे देने का काम चला रहा था रहस्यमय फाईनेंसर, और जो कोई भी उसका पैसा वापिस नहीं कर पता उसको मरवा डालता अपने भेजे हुए पागल कातिलों द्वारा। सुपर कमांडो ध्रुव ने उन पागल कातिलों को रोका परन्तु उनको पागलखाने पहुँचाने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाया। इधर फाईनेंसर भी ध्रुव के बार-बार टांग अड़ाने से तंग आ उसको भी अपनी पागल कातिलों की टोली में शामिल करने की बनाने लगा योजना। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment