कंकड़बाबा के शाप के कारण विभिन्न योनियों में भटकने के बाद वापस पृथ्वी पर तो पहुँच गए बांकेलाल और विक्रमसिंह परन्तु विशालगढ़ से थे अभी कोसो दूर इसलिए विशालगढ़ की तलाश में भटक रहे थे इधर से उधर। विशालगढ़ की तलाश में भटकते हुए वे जा पहुंचे बित्ते बौनों के देश में। बित्ते बौनों के पास थी एक अद्भुत शक्ति हिलू-हिलू जिसकी वजह से कोई भी नहीं पहुंचा सकता था उनको हानि। इस हिलू-हिलू शक्ति को पाना चाहता था शैतान जी जिसके लिए उसने कर दिया बित्ते बौनों के देश पर हमला परन्तु उससे पहले ही हिलू-हिलू चुरा लिया खुराफाती बांकेलाल ने। और फिर.............?
No comments:
Post a Comment