मनाली घुमने के लिए निकला यात्रियों का एक दल परन्तु मनाली के पहाड़ी इलाके में रात के अँधेरे में उनकी बस को रुक जाना पड़ा रास्ता ख़राब हो जाने के कारण। रात बिताने के लिए उन्हें दिखाई दिया एक डाक बंगला। सभी यात्री जा पहुंचे उस डाक बंगले पर जहाँ उनको मिली एक लाश। लाश देखकर भयभीत यात्रियों ने निकलने की कोशिश की उस डाक बंगले से परन्तु वहां से निकलने के सभी रास्ते हो चुके थे बंद। अचानक वो लाश उठ कड़ी हुयी और टूट पड़ी उन यात्रियों पर मौत बनकर। उस लाश ने बना लिया था कैदी उन सभी यात्रियों को। और फिर................?
No comments:
Post a Comment