Pages

Thursday, February 10, 2011

लाश के कैदी

मनाली घुमने के लिए निकला यात्रियों का एक दल परन्तु मनाली के पहाड़ी इलाके में रात के अँधेरे में उनकी बस को रुक जाना पड़ा रास्ता ख़राब हो जाने के कारण। रात बिताने के लिए उन्हें दिखाई दिया एक डाक बंगला। सभी यात्री जा पहुंचे उस डाक बंगले पर जहाँ उनको मिली एक लाश। लाश देखकर भयभीत यात्रियों ने निकलने की कोशिश की उस डाक बंगले से परन्तु वहां से निकलने के सभी रास्ते हो चुके थे बंद। अचानक वो लाश उठ कड़ी हुयी और टूट पड़ी उन यात्रियों पर मौत बनकर। उस लाश ने बना लिया था कैदी उन सभी यात्रियों को। और फिर................?

No comments:

Post a Comment