Pages

Wednesday, February 23, 2011

भयानक

अपने बीमार बच्चे की कार देखने की इच्छा पर अपने मालिक से बिना पूछे उनकी कार ले जाने की गुस्ताखी कर बैठा ड्राइवर बिहार। बिहारी की इस छोटी सी गलती पर उसके मालिक सेठ शोला प्रसाद ने उसे धक्के देकर नौकरी से निकाल दिया। इधर बीमारी से दम तोड़ बैठा बिहारी का बच्चा इसी गम में चल बसी बिहारी की पत्नी भी। इन सब का जिम्मेदार सेठ शोला प्रसाद को मान बैठा ड्राईवर बिहार और उससे बदला लेने की ठान टोने-टोटके का सहारा ले उसने रच दिया भयानक। उसके बाद सेठ शोला प्रसाद की हवेली में मंडराने लगे खौफ के बादल। और फिर..........?

No comments:

Post a Comment