Pages

Saturday, February 19, 2011

गोजो

पशु राक्षसों के बस्ती खूंखारा जहाँ हमला किया वज्रा राज्य के राक्षसराज वज्र ने जिससे बचने के लिए खूंखारा सम्राट खूंखार ने देवता मुंकार से प्राप्त की प्रलयंकारी शक्ति शक्तोली जिसके दम पर उसने न सिर्फ वज्र को हराया बल्कि निकल पड़ा पृथ्वी का विजेता बनने के लिए। इधर पृथ्वी पर छाया हुआ था आतंक मकोड़ा राक्षसों का जिससे बचने के लिए महर्षि तप्तमुखी ने पृथ्वी के समस्त राजाओं की मदद से करवाया अग्नि मंथन जिसमे से निकली सात शक्तियां किसी भी अस्त्र-शस्त्र का असर न होने वाले संहारक, विचित्र मुखोटे की शक्तियों वाला गुरुघंटाल, बिजली की शक्तियों वाली बिजलिका, प्रलयंकारी तीसरी आँख की शक्ति वाला तीसरी आँख, बाज की शक्तियों वाला शाकाल, द्वन्द का महारथी जूडोका, खतरनाक जंगली बिल्ला बिल्लोरा और इन सब शक्तियों को धारण करने वाला अग्निलोक का राजकुमार गोजो। और फिर..............?

No comments:

Post a Comment