Pages

Saturday, February 12, 2011

तिलिस्म की राजकुमारी

सुजानगढ़ का राजमहल जहाँ मनाया जा रहा था राजा वीरेंदर सिंह के जुड़वाँ पुत्रों इंदल और संदल का सोलहवां जन्मदिन वहां पधारे महर्षि जलालानाथ अपने साथ ले जाने के लिए दोनों राजकुमारों को आतुरकर का तिलिस्म तोड़ने। वो तिलिस्म जो सुजानगढ़ के हर युवराज को उसके सोलह साल का होने पर तोड़ कर दिव्यास्त्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक होता था। अपने पूर्वजों के रिवाज का मान रखने के लिए दोनों युवराज निकल पड़े खतरों से भरे तिलिस्म को तोड़कर दिव्यास्त्र प्राप्त करने। और फिर.............?

No comments:

Post a Comment