Pages

Friday, February 4, 2011

आदमखोर रात

अंडमान निकोबार द्वीप समूह के जंगलों में रहने वाला खूंखार जंगली बूका कबीला जिसके बारे में प्रसिद्ध था की कबीले में हर पूर्णिमा को होने वाले जश्न की रात को जो व्यक्ति दे लेता वो अगले दिन की सुबह नहीं देख पाता। बुका कबीले के लोग जानते थे सोना बनाने की विधि। इस खतरनाक जगह पर उस आदमखोर रात को देखने का इरादा लिए चल पड़ा गायकों का एक दल। सोना बनाने की विधि का राज़ जानने के लिए ही बूका कबीले की तरफ निकल पड़े थे गैरी एंड पार्टी। पूर्णिमा की वो आदमखोर रात जब जश्न शुरू हुआ बूका काबिले पर जा पहुंचे दोनों दल। और फिर.............?

No comments:

Post a Comment