अश्वपुरी का राजा अश्वयुद्ध जिसको अपने खजाने से था बेहद प्रेम अपने इस खजाने के लालच के कारण वह अपनी प्रजा पर भी करता था अत्याचार। अपने खजाने के सामने वो अपनी रानी और बेटियों को भी कुछ नहीं समझता। यह देख अश्वपुरी पर हमला कर दिया पड़ोसी देश मगध के राजा मरीच ने। अपने पर हमले की खबर सुन राजा अश्वयुद्ध सारा खजाना लेकर निकल भागा। मगध के राजा मरीच ने कर लिया राज्य पर कब्जा और बना लिया रानी और राजकुमारियों को बन्दी। कैद में बंद रानी की मदद की एक रहस्यमय कंकाल ने जिसने उसको कैद से छुड़ाया और पहुंचाया मुनि कृपाचार्य तक। और फिर...........?
No comments:
Post a Comment