Pages

Monday, August 16, 2010

तिलिस्मी कुआं

वैशाली नगरी जहां के जंगलों में था एक विचित्र सुखा कूंआ जिसमें छुपे हुए थे कई रहस्य। वैशाली के राजा कर्णादित्य ने किया ऐलान कि जो काई उस सुखे कूएं का रहस्य खोलेगा उसको वो देंगे आधा राज्य और राजकुमारी वैशाली का हाथ। कई युवक गए उस कूंए का रहस्य जानने परन्तु लौट कर ना आ सके तब राजमहल में आया सूरजसिंह नाम का नौजवान जो जाना चाहता था कूंए का रहस्य जानने परन्तु उससे पहले ही महल में हमला किया गजमुखासुर राक्षस ने और उठा ले गया राजकुमारी वैशाली को। सूरजसिंह निकल पड़ा उसके पीछे तिलिस्मी कूएं पर रास्ते में मिला उसे लूका नामक युवक जिसको भी लेना था गजमुखासुर से अपने मातापिता की हत्या का बदला। फिर दोनों चल पड़े गजमुखासुर का खात्मा करने। और फिर............?

No comments:

Post a Comment