Pages

Saturday, August 21, 2010

तबाही के भूत

शहर के जानेमाने बिल्डर गोपाल रस्तोगी जो बना रहे थे एक आलीशान गेस्ट हॉउस जब उन्होंने गेस्ट हॉउस बनाने के लिए खुदाई चालू की तो पाता चला की जहाँ वो गेस्ट हॉउस बना रहे हैं वो एक कब्रिस्तान है। पर उन्होंने इसकी परवाह न करते हुए खुदाई चालू रखी और वहां से निकलने वाले कंकालो को समुन्द्र में फिकवा दिया। दूसरी तरफ चार लुटेरे गोगा, दयाल, कन्हैया और शीतल जिन्होंने एक बैंक लूटा था पर लूट का माल उनके पांचवे साथी काले के पास रह गया था जो एक दुर्घटना में मारा गया। तो उन चारों ने काले की आत्मा को बुलाकर लूट के माल का पाता जानना चाह तो काले की आत्मा ने बताया की लूट का माल अभी हाल ही बने उसी गेस्ट हॉउस की निचे दबा हुआ है। अब चारो उस गेस्ट हॉउस पर चल पड़े जहाँ मचा हुआ था भूतों का आतंक। और फिर.........................?

2 comments:

  1. I m gr8 fan of Super Commando Dhruv... Mr. Anupam Sinha story and drawing and narration was so brilliant that still cherish all comics of him.. please upload all dhruv comics, it will be a favor for life... thanks for such wonderful blog... there are many like me who wants to read all those comics of their childhood.

    ReplyDelete
  2. इस कॉमिक्स की कहानी demons 2 नाम की इटालियन मूवी से कॉपी की गई थी।

    ReplyDelete