विशालगढ़ राज्य में हुआ अनोखे सूंड वाले राक्षसों का हमला जो कर रहे थे विशालगढ़ के सभी जलाशयों पर हमला और चुरा रहे थे सारा पानी। बांकेलाल इन राक्षसों को पकड़ने निकला तो उसे पता चला कि ये राक्षस पानी इसलिए चुरा रहे थे क्योंकि इनके देवता का हार विशालगढ़ के किसी तालाब में जा गिरा था और उसे ही ढूँढने के लिए ही वो सभी तालाबों का पानी चुरा रहे थे। ये जानकर बांकेलाल के शरारती दिमाग में कुलबुलाने लगी एक और शरारत और उसने बना ली विशालगढ़ और उन राक्षसों के बीच युद्ध की योजना। और फिर..................?
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete