Pages

Saturday, July 9, 2011

भेड़िया आया

आसाम के बांगडा कबीले से उनके भेड़िया देवता की सोने की मूर्ति ले उड़े काला बच्चा और उसके साथी, जिसको कुछ भेड़ियों ने मानव कन्या का खून देकर जिंदा कर दिया और उठ खड़ा हुआ भेड़िया और कर दिया खात्मा काला बच्चा और उसके साथियों को। इधर आसाम के जंगलों में जानवरों की खालों का व्यापार करने वाले किंग जबरान को जानवरों का शिकार करने के लिए मदद चाहिए थे जंगल में सभी जानवरों की सेवा करने वाले फुजो की। परन्तु जब फुजो ने उनकी मदद करने से कर दिया इनकार तो किंग जबरान के साथी क्रूटो ने जंगल में मचा दी तबाही। जब इसकी खबर भेड़ियों के ज़रिये पहुंची भेड़िया तक तो वो टूट पड़ा उन सब पर मौत बनकर। और फिर..............?

3 comments:

  1. A big comics lover from more than 20 yrs. I started reading comics when I was just 5-6 years old. First comics I had read is "Khooni Jung" of Nagraj and Liked it so much and then my journey of reading comics is started. That time Nagaraj, Supar Cammando Dhruv, Bankelal, Bhokal, Parmanu & Tilismdev were the superheros of Raj Comics. I liked Bhokal the bestest from all of them. And since Bhokal is my fevorite Raj Comics Character.

    ReplyDelete