Pages

Saturday, July 2, 2011

अदृश्य हत्यारा

राजनगर के प्रोफ़ेसर श्रीकांत वर्मा ने किया एक अद्भुत अविष्कार जिसके लिए उसके पीछे पड़ गए आतंकवादी संगठन का सरगना किलर किंग। परन्तु प्रोफ़ेसर श्रीकांत वर्मा ने अपना अविष्कार उनको देने से अच्छा मौत को गले लगाना समझा। इधर शहर के रक्षा मंत्री धर्मेश तिवारी पर हुआ कातिलाना हमला, रहस्यमय हमलावर को रोकने आये नागराज भी रह गया आश्चर्यचकित जब वो हमलावर रक्षा मंत्री को मार कर हो गया अदृश्य। इधर किलर किंग को पता चला की वो रहस्यमय अदृश्य हत्यारा और कोई नहीं प्रोफ़ेसर श्रीकांत वर्मा ही है तब उसने बनायीं एक योजना। और पूरी दुनिया पर मंडराने लगा अदृश्य हत्यारों का खतरा। और फिर................?

No comments:

Post a Comment