Pages

Monday, May 23, 2011

नागराज और मिस किलर

विषविज्ञान के छात्रों का एक दल घने जंगलों में कर रहे थे विचित्र सापों की खोज किन्तु एक विचित्र सांप के हमले में सभी मारे गए बच गयी सिर्फ एक लड़की जीनी जिसको बचाया नाग सम्राट नागराज ने। इधर नागराज की पुरानी दुश्मन मिस किलर बना रही थे एक शैतानी योजना। उधर जीनी जब पहुंची अपने पिता प्रोफ़ेसर दिवाकर के पास तो उस विचित्र सांप की फुंफकार जो जीनी के पैरों पर लगी थी उससे उन्होंने बनाया सुपर गोंद चेपिकोल जिसने पूरी दुनिया में धूम मचा दी। चेपिकोल की प्रसिद्धि के कारण हुआ प्रोफ़ेसर दिवाकर की कंपनी पर हमला। जिसके सदमे से पागल हो गए प्रोफ़ेसर दिवाकर। उसके बाद दुनिया पर मंडराने लगा ऐसे अपराधियों का खतरा जो अपराध करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे इसी सुपर गोंद का।  इन खतरों से निबटने के लिए निकला नागराज। और फिर.........?

No comments:

Post a Comment