राजनगर में आगमन हो चुका था प्राचीन काल के महारथियों का जहाँ योद्धा और शांबरी वापस अपने काल में जाने के लिए भभूत देव के पास पहुँच चुके थे वहीं इन दोनों की दुश्मन लोहांगी ढूंढ़ रही थी योद्धा को। इधर राजनगर में अपराधों का शहंशाह बलवा ढा रहा था कहर जिसको रोकने में लगा हुआ था योद्धा। बलवा को भी मिल गयी थी लोहांगी के रूप में एक खतरनाक साथिन। वहीं एक और अपराधी डायमंड किलर बनाना चाहता था योद्धा को अपना साथी ताकि वो राजनगर से पत्ता साफ़ कर सके बलवा का इसलिए उसने अपहरण कर लिया योद्धा की साथिन शांबरी का और योद्धा से किया बलवा की जान का सौदा। और फिर...........?
No comments:
Post a Comment