Pages

Sunday, May 29, 2011

ब्लैक बेल्ट

दिल्ली में आतंक मचाने वाले आतंकवादियों ने कुतुबमीनार पर लगाया एक खतरनाक नर्व बम। नर्व बम से दिल्ली को बचाने के लिए परमाणु छोड़ आया उस नर्व बम को अन्तरिक्ष की गहराइयों में। उसके बाद दिल्ली में मचने लगी तबाही जिसे मचा रहा था ब्लैक बेल्ट। परमाणु ने उसे रोका तो उसने बताया की उसके ग्रह साइक्लोन में पृथ्वी से फेंके गए नर्व बम द्वारा तबाही मच गयी उसी का बदला लेने के लिए वो आया है पृथ्वी पर और जब ब्लैक बेल्ट को पता चला की उसके ग्रह पर तबाही मची परमाणु के कारण तो वो बन गया परमाणु की जान का दुश्मन और उसने परमाणु को साइक्लोन ग्रह के बर्फ के नीचे कर दिया दफ़न। तब परमाणु की जान बचायी उसकी दोस्त प्रलयंका ने और प्रोफ़ेसर की मदद से परमाणु ने कर लिया ब्लैक बेल्ट को कैद। परन्तु ब्लैक बेल्ट के निर्माताओं ने उसे फिर से  कर दिया आज़ाद और एक बार फिर उठ खड़ा हुआ ब्लैक बेल्ट तबाही मचाने के लिए। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment