नरकलोक जहाँ के लोगों में हरदम मची रहती थी मारकाट न ही वहां था कोई कानून न ही कोई व्यवस्था, नरकलोक में शांति स्थापित करने के लिए नरकलोक के एकमात्र शांतिदूत शक्तिराज ने घोषणा की नरकलोक में राजा चुनने की और राजा बनने के लिए नरकलोक की पांच खूंखार शैतानों डिंगडांग, सोरदार कीटाणु, बक्टूरो, नरपिशाच गन्दा और कैंसोर में मच गयी मारकाट। जब इसका कोई परिणाम नहीं निकला तो शक्तिराज ने किया ऐलान की जो कोई भी लायेगा पृथ्वी से सप्तशक्ति धारक गोजो को उसी को चुना जायेगा नरकलोक का राजा। और नरकलोक के सभी दरिन्दे चल पड़े पृथ्वी गोजो को लाने। और फिर..........?
No comments:
Post a Comment