Pages

Monday, May 30, 2011

कुत्ता फ़ौज

मुंबई में अंडरवर्ल्ड गैंग और सड़क छाप गैंग के बीच छिड़ी हुयी थी जंग जिसमे सड़क छाप गैंग के गुंडों ने अंडरवर्ल्ड की नाक में कर रखा था दम। इधर इन दोनों गैंगों को रोकने के लिए लगे हुए थे दो जांबाज़ एक मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर चीता तो दूसरी तरफ रात का रक्षक डोगा। इंस्पेक्टर चीता को भी होने लगा था डोगा और सूरज के एक होने का शक इस शक को यकीन में बदलने के लिए उसने जॉइन कर ली अदरक चाचा की लायन जिम। इधर अंडरवर्ल्ड लीडर डैंग, सड़क छाप गैंग से परेशान होकर बना रहा था उनके खिलाफ योजना। और फिर............?

No comments:

Post a Comment