मुंबई में अंडरवर्ल्ड गैंग और सड़क छाप गैंग के बीच छिड़ी हुयी थी जंग जिसमे सड़क छाप गैंग के गुंडों ने अंडरवर्ल्ड की नाक में कर रखा था दम। इधर इन दोनों गैंगों को रोकने के लिए लगे हुए थे दो जांबाज़ एक मुंबई पुलिस का इंस्पेक्टर चीता तो दूसरी तरफ रात का रक्षक डोगा। इंस्पेक्टर चीता को भी होने लगा था डोगा और सूरज के एक होने का शक इस शक को यकीन में बदलने के लिए उसने जॉइन कर ली अदरक चाचा की लायन जिम। इधर अंडरवर्ल्ड लीडर डैंग, सड़क छाप गैंग से परेशान होकर बना रहा था उनके खिलाफ योजना। और फिर............?
No comments:
Post a Comment