Pages

Thursday, May 19, 2011

आक्रमण

प्राचीन काल से इस कलयुग के राजनगर शहर में योद्धा के बाद अब आगमन हुआ गुलामों की मल्लिका और योद्धा की दुश्मन लोहांगी का और वो निकल पड़ी योद्धा की तलाश में। इधर योद्धा की टक्कर हुयी राजनगर में आतंक का पर्याय बन चुके बलवा के गुंडों से जहाँ योद्धा की मदद को पहुंची प्राचीन काल की एक और हस्ती शांबरी जिसने योद्धा को बताया की कैसे उसकी मदद की हिमालय में रहने वाले महर्षि भभूतदेव ने। इधर बलवा और योद्धा के हाथों पहले से पिट चुके गुडों के सरदार डायमंड बन चुके थे योद्धा के दुश्मन। और भभूतदेव ने इन प्राचीन काल के लोगों का यहाँ आगमन का रहस्य जानने के लिए अपने पुत्र तपराज को भेज दिया प्राचीन काल में। और फिर.........?

No comments:

Post a Comment