Pages

Saturday, May 14, 2011

खून सने हाथ

समुद्र में खोज करने वाले 8 सदस्यों का एक दल निकल पड़ा समुद्री यात्रा पर परन्तु एक दुर्घटना में घायल हो गया उनका एक सदस्य क्रिस्टोफर परन्तु मुसीबत यहीं नहीं थमी उनका जहाज़ घिर गया समुद्री तूफ़ान में और तूफ़ान में फंस कर खो गए वो सभी यहाँ तक की उनका खाने-पीने का सामान भी नष्ट हो गया इस तूफ़ान में। भूख से बेहाल वो सभी पड़े थे जहाज़ में उस विशाल समुद्र के बीच। परन्तु 4-5 दिन बाद भी कोई किनारा नज़र ना आया तो भूख बर्दाश्त न कर पाने की स्तिथि में उन सबने किया एक खूनी फैसला अपने घायल साथी क्रिस्टोफर को मार कर खाने का। और भूख से बेहाल उन सभी ने क़त्ल कर दिया क्रिस्टोफर को। क़त्ल करने के बाद इससे पहले की वो उसको पाते उनको दिखाई दे गया एक शहर और उन्होंने बचा ली अपनी जान। परन्तु वे इस बात से थे बेखबर की उनके पीछे लग चुकी है मौत। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment