Pages

Thursday, May 26, 2011

जलजला

महानगर की स्टेच्यु ऑफ़ लिबर्टी की सोने की मशाल जिसको ले उड़ा था कुख्यात स्मगलर कंगोरा और जिसके पीछे पड़ा था विचित्र सैंडमैन उनको अपनी बहादुरी से रोका मशाल की सुरक्षा में लगे कैप्टेन अंकार ने और मशाल को एक बार फिर वापिस हासिल किया। इधर सैंडमैन का रूप त्याग कर गोल्ड हार्ट ने विचित्र गेंद का रूप और वो फिर निकल पड़ा मशाल को हथियाने। परन्तु वो गोल्ड हार्ट जिस भी धातु से टकराता उसे बदल देता सोने में इसलिए सभी लोग पीछे पड़ गए उसके। इधर कंगोरा भी निकल पड़ा था फिर से मशाल को हथियाने। और गोल्ड हार्ट ने भी अख्तियार कर लिया एक नया रूप। और फिर..........?

No comments:

Post a Comment