महानगर की स्टेच्यु ऑफ़ लिबर्टी की मशाल जो आश्चर्यजनक से बन गयी थी सोने की उसको पाने के फ़िराक में था इंटरनेश्नल स्मगलर कंगोरा और मशाल को सोने का बना देने वाला रहस्यमय सैंडमैन। मशाल की सुरक्षा का भार सौंपा गया कैप्टन अंकार को जिसने बेहद चतुराई से कैद कर लिया शक्तिशाली सैंडमैन को परन्तु कंगोरा अपनी चालाकी से उड़ा ले गया सोने की मशाल। इधर सैंडमैन आज़ाद हुआ अंकार की कैद से परन्तु अब उसके हो चुके थे 2 हिस्से। एक हिस्सा भागने में हो गया सफल और सैंडमैन का रहस्य जानने के लिए अंकार उसके दुसरे हिस्से को ले गया प्रोफ़ेसर तोरास के पास परन्तु वो आधा सैंडमैन भी प्रोफ़ेसर तोरास के रोबोट एक्सल पर निकल पड़ा सोने की तलाश में। और फिर..........?
No comments:
Post a Comment