Pages

Thursday, April 28, 2011

रोबो का प्रतिशोध

एक आतंकवादी प्लास्टो ने गोलियां चला कर लोगों को भून डाला और इस कांड में फंसा दिया ध्रुव की दोस्त नताशा को जो कुख्यात आतंकवादी ग्रैंड मास्टर रोबो की बेटी भी है। इस खबर को सुन नताशा के पीछे लगी एक रहस्यमय लड़की ब्लैक कैट और जा मिली प्लास्टो से क्योंकि उसको पहुंचना था ग्रैंड मास्टर रोबो तक। सुपर कमांडो ध्रुव और चंडिका भी ब्लैक कैट और प्लास्टो को रोकने में रहे नाकाम। ब्लैक कैट और प्लास्टो पुलिस हिरासत से ले भागे नताशा को और जा पहुंचे रोबो के अड्डे पर ब्लैक कैट का कारनामा सुन रोबो ने उसको भी शामिल कर लिया अपनी गैंग में। इधर ध्रुव और चंडिका भी पता लगाते हुए जा पहुंचे रोबो के अड्डे तक पर वो रह गए आश्चर्यचकित जब उनके मौत देने उनके सामने आ खड़ी हुयी नताशा। और फिर.............?

No comments:

Post a Comment