Pages

Tuesday, April 12, 2011

थोडांगा की मौत

अफ्रीका के जंगलों का बेताज बादशाह थोडांगा को हो गयी कोढ़ की बीमारी जिसका इलाज था केवल तीक्ष्ण ज़हर इसलिए थोडांगा का इलाज कर रहे डॉक्टर विषाणु को तलाश थी एक पोटेशियम सायनाइड से भी तेज़ जहर की। इधर भारत के मुंबई शहर में फैली थी एक रहस्यमय बीमारी इलू-इलू जो फ़ैल रही थी इलू मच्छरों के काटने से। इस बीमारी का इलाज ढूंढा डॉक्टर विषाणु ने परन्तु ये सब थी एक चाल क्योंकि डॉक्टर विषाणु ही फैला रहा था इलू-इलू रोग और वही इसका इलाज कर कमा रहा था पैसे। विषाणु की इस चाल को तोड़ने उस तक आ पहुंचा विश्व आतंकवाद का दुश्मन नागराज। परन्तु जब डॉक्टर विषाणु को पता चला नागराज के जिस्म में फैले खतरनाक ज़हर का तो वो नागराज को कैद कर चल पड़ा थोडांगा के पास ताकि नागराज को दे सके मौत। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment