Pages

Tuesday, April 5, 2011

खुर्रा

रेसकोर्स में होने वाली घुड़दौड़ में घोड़े खुर्रा और उसके जॉकी जॉनी का ही चलता था सिक्का क्योंकि हर रेस जीतता था सिर्फ खुर्रा। खुर्रा की इस प्रसिद्धि से जलते थे बाकि के घोड़े दौड़ाने वाले जॉकी इसलिए एंथोनी, मर्गूब, रसिया, दिलावर और बोनी नाम के पांच जॉकी ने ठानी खुर्रा को रास्ते से हटाने की और कर दिया खुर्रा और जॉनी का क़त्ल। परन्तु उसके बाद उनके साथ साथ पूरी साईसों की बस्ती पर छाने लगा खुर्रा और जॉनी की आत्माओं का कहर। इन आत्माओं से बचने का था एक उपाय 'इरी' इसलिए एंथोनी, बोनी और मर्गूब चल पड़े इरी के पास मदद लेने और उनके पीछे-पीछे ही चल पड़ी खुर्रा की आत्मा उन्हें मौत देने। और फिर............?

1 comment: