चाइल्ड केयर मैटरनिटी होम में जन्म लिया एक नवजात बच्चे ने परन्तु उसकी देखभाल करने वाली नर्स की हो गयी हत्या। फिर तो जैसे रोज़ का सिलिसिला हो गया जो भी नर्स उस बच्चे की देखभाल के लिए रखी जाती उसकी हो जाती हत्या। इस अजीब केस को सुलझाने का ज़िम्मा आया इंस्पेक्टर अमर के पास और उसने पता लगाया की वो नवजात बच्चा ही शैतानी रूप धरकर करता था वो हत्याएं। यह जानकर उस बच्चे को कर दिया गया थाने में बंद। परन्तु वो बच्चा रहस्यमय ढंग से वहां से भी हो गया गायब। और फिर........?
No comments:
Post a Comment