Pages

Friday, November 5, 2010

नगीना का जाल

नागमणि द्वीप के महात्मा कालदूत जिन्होंने नागराज को बताया कि नागमणि द्वीप की कैद से भाग निकली की खतरनाक अपराधी नाग तंत्रिका नगीना अपने साथियों बिच्छूधड़ा, मकड़ाखाटू और केकड़ा कंट को लेकर। नागराज भी नागमणि द्वीप से अपने साथियों सर्पराज, सिंहनाग, नागप्रेती, नागदेव और नागार्जुन के साथ निकला नगीना की तलाश में। इधर भारत में फैला हुआ था स्नोकी ज़हर का बोलबाला जिसको चला रहे थे अपराध जगत का किंग कोबरा और प्रोफ़ेसर नागमणि। नागराज आ टकराया उनसे तब किंग कोबरा ने उसको ख़त्म करने भेजा नाग तंत्रिका नगीना को। और नगीना ने फैलाया अपना जाल। और फिर..........?

No comments:

Post a Comment