नागलोक का राजा नागदेव जो भगवान विष्णु के शाप के कारण बन गए थे पृथ्वी के
रक्षक तिलिस्मदेव। इधर नागलोक पर हमला किया नागलोक के शैतान चमड़केतु ने जो
लेना चाहता था नागदेव से अपनी हार का बदला परन्तु जब उसे पता चला की
नागदेव बन चुका है तिलिस्मदेव और रहता है पृथ्वी पर तो वो भी आ धमका पृथ्वी
के अर्जुन नगर में जहाँ चारों और चर्चा थी तिलिस्मदेव की। अर्जुन नगर पहुंचकर तिलिस्मदेव को बुलाने के लिए चमड़केतु ने वहां भी मचा दिया हाहाकार। और फिर.........?
No comments:
Post a Comment