Pages

Friday, November 26, 2010

नीलकमल

राक्षस वर्तासुर जो समुद्र के नीचे रहता और मानवों का भक्षण करने के लिए समुद्र से निकलकर उनको एक अनोखे नीलकमल का लालच दे समुद्र के अन्दर ले जाता. ऐसे ही उसने एक सुन्दर लड़की पुष्पांगी पर मोहित होकर उसको भी कर लिया कैद, अपनी बेटी को बचाने की गुहार लिए पुष्पांगी का पिता सेठ बंसीलाल जा पहुंचा अपने राजा महिपाल के दरबार में जहाँ पुष्पांगी को बचाने के लिए निकल पड़ा राजकुमार वीरपाल. इधर समरपुरी के राजा समरसेन को भी चाहिए था नीलकमल जिससे वो अपने पुत्र को ठीक कर सके. और फिर............?

No comments:

Post a Comment