Pages

Monday, November 1, 2010

डायमंड किलर

पैरासाइट के जालसाजी के केस में उलझे इंस्पेक्टर विनय की टक्कर हुयी डायमंड किलर से जिसके पास था अद्भुत इंसान जौंक जो सामने वाले के शरीर से उसकी एनर्जी चूस जाता। जौंक ने चूस ली वंडरमैन परमाणु की भी एनेर्जी। और डायमंड किलर ने जौंक की मदद से शहर में शुरू कर दी डायमंड्स की लूट। इधर परमाणु के जन्मदाता प्रोफ़ेसर ने परमाणु को लौटाई उसकी खोयी एनेर्जी और एक बार फिर परमाणु निकल पड़ा जौंक और डायमंड किलर से टकराने। और फिर...........?

No comments:

Post a Comment