कंकाल द्वीप में रहने वाले प्रोफ़ेसर सागर ने टेलीग्राम
द्वारा बुलवाया दैनिक अख़बार के रिपोर्टर जौहर को और साथ में कप्तान तिरंगा
और पुलिस जासूस कड़कसिंह-फड़कसिंह को भी। परन्तु जिस चार्टर्ड विमान द्वारा
उनको ले जाया जा रहा था उसमे एक व्यक्ति ने करना चाहा उन चारों का अपहरण।
उससे किसी तरह बचते-बचाते चारों पहुँच तो गए कंकाल द्वीप पर उन्हें पता चला
की प्रोफ़ेसर सागर का हो चूका है ब्लैक शार्क गिरोह द्वारा अपहरण। और
फिर........?
No comments:
Post a Comment