Pages

Wednesday, November 3, 2010

जौहर कंकाल द्वीप में

 कंकाल द्वीप में रहने वाले प्रोफ़ेसर सागर ने टेलीग्राम द्वारा बुलवाया दैनिक अख़बार के रिपोर्टर जौहर को और साथ में कप्तान तिरंगा और पुलिस जासूस कड़कसिंह-फड़कसिंह को भी। परन्तु जिस चार्टर्ड विमान द्वारा उनको ले जाया जा रहा था उसमे एक व्यक्ति ने करना चाहा उन चारों का अपहरण। उससे किसी तरह बचते-बचाते चारों पहुँच तो गए कंकाल द्वीप पर उन्हें पता चला की प्रोफ़ेसर सागर का हो चूका है ब्लैक शार्क गिरोह द्वारा अपहरण। और फिर........?

No comments:

Post a Comment