Pages

Wednesday, November 17, 2010

तिलिस्मदेव और तिलिस्मासुर

विशाल राज्य कल्पतरु और उसके आस पास के पच्चीस राज्यों में छाया हुआ था तिलिस्मासुर का आतंक जो राज्यों के नागरिकों को उठा ले जाता बलि देने के लिए. सभी राजाओं ने तलाश शुरू की तिलिस्मासुर की और कल्पतरु राज्य के शक्तिशाली राजा कल्पतरु ने उसे ढूंढ़ निकला परन्तु तिलिस्मासुर ने उसको ही कर दिया ख़त्म और प्राप्त कर ली अद्भुत शक्ति जिसके संपर्क में आते ही प्रत्येक इंसान जानवर में बदल जाता. अपनी इस शक्ति के बल पर निकल पड़ा तिलिस्मासुर विश्वविजय पर. इधर तिलिस्मासुर का खत्म करने और अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए राजकुमार धनुषधम्बी ने पुकारा तिलिस्मदेव को. और फिर.......?

No comments:

Post a Comment