Pages

Thursday, November 18, 2010

चंद्रकला

नवीनगढ़ के राजा नवीन कुमार को जंगल में मिली राजकुमारी से दिखने वाली एक लड़की चंद्रकला जो अपनी याददाश्त खो चुकी थी. राजा नवीन कुमार उसे ले आये महल में उसी रात से महल में फैलना शुरू हो गया एक चुड़ैल का आतंक. इधर कोणार्क वन में संदीप मुनि के आश्रम में शिक्षा प्राप्त कर रहा था राजा नवीन कुमार का बिछुड़ा हुआ पुत्र सूरज जो अपने पिता के बारे में जानने के बाद उनसे मिलने चल पड़ा. और फिर..........? 

No comments:

Post a Comment